Mohammed Siraj Sledges Marnus Labuschagne: पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच शुरू हो चुका है। मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 150 रन पर ढेर हो गई। वहीं, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का भी हाल कुछ ज्यादा ठीक नजर नहीं आ रहा। भारतीय तेज गेंदबाज कंगारू बल्लेबाजों की नाक में दम करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच मार्नस लैबुशेन ने एक ऐसी हकरत की, जिसे मोहम्मद सिराज का पारा चढ़ गया और इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है।
मोहम्मद सिराज और मार्नस लैबुशेन के बीच हुई तीखी बहस
दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलिया की पारी की 13वें ओवर के दौरान देखने को मिला, जिसे भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद को सिराज ने लेग स्टंप पर किया। लैबुशेन गेंद को फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले का मोटा किनारा लेकर हल्की हवा में गई और स्टंप की ओर जा रही थी। इसी बीच सिराज अपने पैर की मदद से गेंद को स्टंप पर मारना चाहा। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बल्ले से गेंद को पुश करते हुए साइड कर दिया। इससे सिराज को गुस्सा आया गया और उन्होंने अंपायर की तरफ इशारा भी किया कि क्या इसकी अनुमति है। इसी दौरान सिराज को लैबुशेन से कुछ कहते हुए भी देखा गया।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि सिराज टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों में से हैं जो कि विरोधी टीम के बल्लेबाजों को गेंद के साथ मुंह से जवाब देने में भी पीछे नहीं हटते। अभी तो ये सिर्फ सीरीज की शुरुआत है, पूरी उम्मीद है कि सिराज का ये मिजाज आगे भी देखने को मिलता रहेगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह और सिराज मेजबान टीम के बल्लेबाज को टिकने नहीं दे रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर सभी ने निराश किया और टीम ने नितीश रेड्डी की 41 रनों की पारी की मदद से 150 का आंकड़ा छुआ। जिस तरह से पिच नजर आ रही है उसे देखकर तो ऐसा लग रहा है कि शायद ही ये मैच पांच दिनों तक खेला जाए।