Players Who Ruled Out From Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल 19 फरवरी से बजने जा रहा है। इस मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और यूएई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड क्रिकेट के एक से एक बड़े स्टार खिलाड़ी खेलने उतरेंगे।
इन बड़े खिलाड़ियों में से कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं। जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से दूर होना पड़ा है। इन खिलाड़ियों के बाहर होने से उनकी टीम को झटका लगा है। चलिए देखते हैं इस आर्टिकल में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुए 11 बड़े खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट।
# पैट कमिंस- ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे।
# जोश हेजलवुड- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड काफी समय से चोट से परेशान हैं। उन्हें भी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी।
# मिचेल स्टार्क- कंगारू टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में करारा झटका लगा है। क्योंकि उनकी टीम की पेस तिकड़ी इसका हिस्सा नहीं हैं। जिसमें मिचेल स्टार्क का भी नाम है। वो अपने व्यक्तिगत कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल रहे।
# जसप्रीत बुमराह- भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में चोट लगी थी।
# एनरिक नॉर्किया- दक्षिण अफ्रीका की टीम के स्पीड स्टार एनरिक नॉर्किया को एक बार फिर से आईसीसी इवेंट से दूर होना पड़ा है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका की टी20 लीग में इंजरी हो गई थी।
# गेराल्ड कोएट्जी- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी भी नहीं खेल रहे हैं। वैसे उन्हें चुना नहीं गया था। लेकिन रिप्लेसमेंट का मौका बने इससे पहले ही चोटिल हो गए।
# सैम अयूब- पाकिस्तान के युवा सनसनी सैम अयूब को चैंपियंस ट्रॉफी में चुना ही नहीं जा सका। क्योंकि उन्हें पिछले ही महीनो दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोट लग गई।
# जैकब बैथेल- इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बैथेल भी चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। उन्हें भारत के दौरे पर चोट का सामना करना पड़ा है।
# अल्लाह गजनफर- अफगानिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बड़ा झटका तब लगा। जब उनकी टीम के युवा स्टार स्पिन गेंदबाज अल्लाह गजनफर बाहर हो गए।
# बेन सियर्स- न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी बेन सियर्स भी चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें भी इस टूर्नामेंट से पहले इंजरी का सामना कपना पड़ा।
# लोकी फर्ग्यूसन- चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन का नाम भी जुड़ गया है। इस कीवी खिलाड़ी को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा है।