IND vs AUS Melbourne Test Day 4 second session: मेलबर्न में भारत के खिलाफ जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इसका बड़ा कारण ऑस्ट्रेलिया की आधी से ज्यादा टीम का पवेलियन लौट जाना है लेकिन उनकी बढ़त भी 240 रन की हो गई है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट अभी भी शेष है और उसकी नजर 300 के आंकड़े पार होगी। चौथे दिन के दूसरे सत्र के समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 135/6 का स्कोर बना लिया है। क्रीज पर मार्नस लाबुशेन 65 और कप्तान पैट कमिंस 21 रन बनाकर नाबाद हैं। इस सत्र में 24 ओवर का खेल हुआ, जिसमें 82 रन आए और 4 विकेट भी गिरे।
चौथे दिन के दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की हालत हुई खराब
लंच के बाद 53/2 के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी आगे बढ़ाने का काम बखूबी करती नजर आ रही थी। इस जोड़ी को तोड़ने का काम मोहम्मद सिराज ने किया, जिनकी ऑफ स्टंप से बाहर की लाइन पर कवर ड्राइव खेलने के प्रयास में स्मिथ विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। इस दिग्गज बल्लेबाज ने 41 गेंदों के सामना किया और 13 रन बनाए। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट और गंवा दिए जिससे स्कोर 91/6 हो गया। यहां से लाबुशेन को कप्तान पैट कमिंस का साथ मिला और इन दोनों ने शेष सत्र बिना किसी नुकसान के निकाल दिया। हालांकि, इस दौरान यशस्वी जायसवाल के हाथों इन दोनों ही बल्लेबाजों को जीवनदान भी मिले। चाय तक इनके बीच 78 गेंदों में 44 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है।
जसप्रीत बुमराह का चला जादू
दूसरे सत्र में स्टीव स्मिथ का विकेट भले ही मोहम्मद सिराज के खाते में गया हो लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपना जादू चलाया और उन्होंने एक के बाद एक 3 विकेट लेकर सनसनी मचा दी। धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 1 रन बनाकर बुमराह का शिकार बने। इसके बाद, इस भारतीय तेज गेंदबाज ने मिचेल मार्श को खाता भी नहीं खोलने दिया, वहीं एलेक्स कैरी को भी चलता किया, जो सिर्फ 2 रन बना पाए। इस तरह बुमराह ने तीन बड़ी सफलताएं अपनी टीम को दिलाईं। उन्होंने हेड के रूप में अपने करियर का 200वां टेस्ट विकेट लिया और इस आंकड़े को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी औसत के साथ हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बने।