Jasprit Bumrah reached Dubai to watch IND vs PAK Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच अपने पूरे उफान पर है। इस मेगा इवेंट का मेगा मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। दुबई के दुबई नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस महामुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजरें पाकिस्तान को पस्त कर सेमीफाइनल की तरफ अपना दावा मजबूत करने पर होंगी।
टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने सबसे बड़े सुपर स्टार और मैच विनर खिलाड़ी रहे जसप्रीत बुमराह के बगैर खेल रही है। भारत का ये स्टार गेंदबाज चोटिल चल रहा है और इसी वजह से फिलहाल टीम इंडिया से दूर है। लेकिन बुमराह इस हाई वोल्टेज जंग से खुद को अलग नहीं रख सके और टीम इंडिया का सपोर्ट करने के लिए दुबई पहुंचे हैं। जहां उनकी नजरें भी इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले पर होंगी।
भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सपोर्ट करने के लिए जसप्रीत बुमराह पहुंचे दुबई
जी हां... यॉर्कर के महारथी और बल्लेबाजों का काल माने जाने वाले भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली जंग से पहले दुबई पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर इस धाकड़ खिलाड़ी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वो दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में प्रवेश करते हुए देखे जा रहे हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे क्रिकेट में 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद फिर से आमना-सामना होने जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। लेकिन टीम इंडिया को कहीं ना कहीं अपने सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी रहे जसप्रीत बुमराह की कमी खल सकती है। बुमराह साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो सके। ऐसे में इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नहीं दिख रहे हैं।