'मैं बहुत नर्वस था'- जसप्रीत बुमराह ने एमएस धोनी की कप्तानी में अपने डेब्यू को लेकर किया मजेदार खुलासा

Neeraj
Photo Credit: X@Vipintiwari952
Photo Credit: X@Vipintiwari952

Japsrit Bumrah on Debut under MS Dhoni Captaincy: जसप्रीत बुमराह ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू किया था। हाल ही में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने बताया कि कैसे उस समय कप्तान रहे एमएस धोनी ने उन्हें काफी सहज महसूस करवाया था। बुमराह ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वह थोड़े नर्वस थे और उन्हें नहीं पता था कि धोनी से कैसे बात करनी है।

बुमराह ने आगे बताया कि धोनी योजना बनाने से ज्यादा सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करना पसंद करते थे। इंडियन एक्सप्रेस के एक इवेंट में धोनी के संदर्भ में बोलते हुए बुमराह ने बताया कि उन्होंने (धोनी ने) मुझे जल्दी ही बहुत सुरक्षित और सहज महसूस करवाया। जब मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंचा था, तो वहां किसी को नहीं जनता था। मैं सोच रहा था कि धोनी से पहली बार कैसे बात करूं। आप अचानक एक मैच खेल रहे हैं और टीम के साथ अभ्यास नहीं कर रहे हैं। वह उन लोगों में से एक हैं जो अपनी सहज प्रवृत्ति पर बहुत भरोसा करते हैं और योजना बनाने में ज्यादा विश्वास नहीं करते।

कोहली की कप्तानी में फिटनेस पर काफी ध्यान दिया जाता था- जसप्रीत बुमराह

बुमराह ने विराट कोहली की कप्तानी में भी काफी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। उन्होंने कहा कि कोहली के कार्यकाल के दौरान फिटनेस पर काफी ध्यान दिया जाता था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'विराट ऊर्जा से भरपूर हैं। वह काफी भावुक हैं और अपनी बात खुलकर कहते हैं। उन्होंने हमें फिटनेस के मामले में प्रेरित किया, उन्होंने इस तरह से कहानी बदल दी।'

रोहित शर्मा खिलाड़ियों की भावनाओं और उनकी क्षमता को समझते हैं- जसप्रीत बुमराह

इसके साथ बुमराह ने टीम के मौजूदा टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी बात की। उनकी कप्तानी में बुमराह आईपीएल में भी लम्बे समय तक खेल चुके हैं। बूम-बूम ने बताया कि रोहित खिलाड़ियों से काफी सहानुभूति रखते है और वह खिलाड़ियों की भावनाओं और उनकी को क्षमता को समझते हैं।

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक्शन में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने 4.17 के इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किए थे और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता था।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now