Jasprit Bumrah favourite captain: जसप्रीत बुमराह की गिनती वर्तमान में विश्व के सबसे कामयाब तेज गेंदबाजों में होती है, जिनके खिलाफ रन बनाने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। बुमराह ने अपना वनडे और टी20 डेब्यू एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में किया था, जबकि उनका टेस्ट डेब्यू विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए हुआ था। वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी में बूम-बूम ने अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का स्वाद चखा। तीनों दिग्गजों की कप्तानी में बुमराह ने काफी कुछ सीखा, इसी वजह से आज वो इतने कामयाब हैं। हालांकि, जब एक इवेंट में बुमराह से उनके पंसदीदा कप्तान के बारे में बताने को कहा गया तो उन्होंने हैरान करने वाला जवाब दिया।
जसप्रीत बुमराह ने अपने फेवरेट कप्तान को लेकर किया खुलासा
दरअसल, जसप्रीत बुमराह हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के इवेंट में शामिल हुए थे जिसमें उनसे उनके पसंदीदा कप्तान का नाम बताने को कहा। इसके जवाब में बुमराह ने खुद को ही अपना फेवरेट कप्तान बताया। उनका ये जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
बुमराह ने अपने जवाब में कहा, 'मेरा पसंदीदा कप्तान हमेशा से मैं ही रहा हूं। मैं कुछ मैचों में कप्तानी कर चुका हूं। इस बात में कोई शक नहीं है कि कई महान कप्तान भी हैं, लेकिन मैं अपना नाम लूंगा।'
बता दें कि बुमराह को 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम की कमान संभालने का मौका मिला था, जिसमें मेन इन ब्लू को हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा दाएं हाथ के गेंदबाज ने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया का नेतृत्व किया था। बुमराह को अभी कप्तानी का ज्यादा अनुभव नहीं है।
हालांकि, इवेंट में बुमराह ने धोनी, कोहली और रोहित तीनों की कप्तानी में क्या अंतर हैं, इस बात का भी खुलासा किया।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह की होगी टीम में वापसी
30 वर्षीय खिलाड़ी आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक्शन में नजर आया था। उस टूर्नामेंट के बाद से बुमराह छुट्टी मना रहे हैं। दाएं हाथ का तेज गेंदबाज अब बांग्लादेश के विरुद्ध सितम्बर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के जरिए टीम इंडिया में फिर से वापसी करेगा।