Indian Cricket Team New Vice Captain in Tests Shubman Gill: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। 27 जुलाई से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जायेगा। टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज का आयोजन 2 अगस्त से होगा। टीम इंडिया ने कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में सूर्यकुमार यादव को टी20 कप्तान चुना तो कप्तान रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में वापसी करेंगे लेकिन इन दोनों सीरीज में सबसे चौंकाने वाली जो बात रही, वो उपकप्तानी देना रहा। कयास लगाये जा रहे थे कि भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान की दौड़ में केएल राहुल और ऋषभ पंत का नाम है लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को श्रीलंका दौरे पर होने वाली दोनों सीरीज का उपकप्तान घोषित किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल को अब टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है। श्रीलंका दौरे का अंत 7 अगस्त को होने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मैच से होगा। इसके बाद टीम इंडिया 40 दिन बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने उतरेगी। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में हिस्सा लेगी। ऐसे में इन दो घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए शुभमन गिल को उपकप्तान चुना जा सकता है। रोहित शर्मा के साथ जसप्रीत बुमराह अभी तक टीम के उपकप्तान थे लेकिन भविष्य को देखते हुए यह जिम्मेदारी अब शुभमन गिल के कन्धों पर रखने का विचार किया जा रहा है।
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने जीती सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारत की मुख्य टीम को आराम दिया गया और उनका जोरो शोरो से स्वागत किया गया लेकिन इसी दौरान भारत की युवा टी20 टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गई। जहाँ शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था। 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने शुभमन गिल की कप्तानी में गंवाया लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और अगले 4 मुकाबले लगातार जीते। इस प्रकार शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 सीरीज 4-1 से जीती।