जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर फेंकने की कला सीखने का खुलासा किया

Rahul

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में विक्रम सठाये के शो में दिए गए इंटरव्यू के दौरान निरंतर अंतराल में सटीक यॉर्कर फेंकने के राज से पर्दा उठाया है। “वॉट द डक” की वीडियो सीरीज के एक एपिसोड में गुजरात के रहने वाले बुमराह ने यॉर्कर सीखने और बचपन से पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी के वीडियो देखने के बारे में भी बताया है।

जसप्रीत बुमराह से उनके सटीक यॉर्कर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह बचपन से ही क्रिकेट को देखते आयें है और ज्यादातर पाकिस्तानी गेंदबाजों की वीडियो देखते थे। पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा की गई यॉर्कर से मुझे मालूम हुआ कि अन्तर्राष्ट्रीय करियर में यॉर्कर से ही ज्यादा से ज्यादा विकेट हासिल किये जा सकते हैं इसलिए उनकी वीडियो द्वारा मैंने गेंदबाजी करना सीखा। यॉर्कर के लिए मैं बचपन से टेनिस गेंद से दीवार के नीचले हिस्से को टारगेट बना कर रखता था और यह मैं रोज करता था। लगातार एक ही जगह पर गेंद फेंकने से मुझे टारगेट का ज्ञान होने लगा और प्रोफेशनल क्रिकेट में इसका मुझे फायदा मिला। इस प्रकार मैंने यॉर्कर गेंद पर अपनी पकड़ मजबूत की।

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2016 में पहला मैच खेला उसके बाद वह लगातार सीमित ओवरों में भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण सम्भाले हुए हैं। बुमराह ने भारत के लिए 21 एकदिवसीय मुकाबलों में 41 विकेट और 25 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 34 विकेट लिए हैं। आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में वह भारतीय टीम में अहम गेंदबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आयेंगे।