टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना है: जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम ने श्रीलंका में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद वन-डे सीरीज में भी वही प्रदर्शन दोहराते हुए 5-0 से जीत हासिल की। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 वन-डे मैचों में 15 विकेट लेकर एक शानदार रिकॉर्ड भी कायम किया। पांच मैचों की सीरीज में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनने का गौरव बुमराह को हासिल हुआ। अपने शानदार प्रदर्शन के बाद बात करते हुए बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट खेलना खुद का सपना बताया है।

श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वन-डे की समाप्ति के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैंने सीरीज से पहले आराम किया था, जिसका मेरे प्रदर्शन पर काफी असर पड़ा। उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरा सपना है और मैं अच्छा प्रदर्शन भी करना चाहता हूँ। वन-डे सीरीज को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए मैंने तैयारी और मेहनत अच्छी की थी।

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैंने उनके साथ काफी समय बिताया और बहुत कुछ सीखने को भी मिला। गौरतलब है कि मलिंगा और बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस से ही खेलते हैं इसलिए दोनों की समझ भी काफी अच्छी है। टेस्ट क्रिकेट खेलने को सपना बताने वाले बुमराह ने अपने मन की बात कही है और आने वाले समय में उनका यह सपना साकार होते भी देखा जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 15 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ़ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। उन्होंने सीरीज के तीसरे मैच में 27 रन देकर 5 विकेट लेकर श्रेष्ठ वन-डे प्रदर्शन भी किया। अपने शानदार खेल की बदौलत की बुमराह ने आईसीसी की ताजा वन-डे रैंकिंग में 27 स्थानों की छलांग लगाकर सीधे टॉप 5 में जगह बनाई है। आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में बुमराह ने 687 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है। श्रीलंका के खिलाफ पांचवें वन-डे को भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, इसमें भी बुमराह ने 2 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor