लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह का खेलना तय, वापसी के लिए कसी कमर; गेंदबाजी के साथ बैटिंग प्रैक्टिस का भी खास वीडियो आया सामने

Jasprit Bumrah, Team India, IND vs ENG
लॉर्ड्स टेस्ट के लिए बुमराह ने की खास तैयारी (Pc: X@BCCI)

Jasprit Bumrah Preparation for Lords Test: इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाना है, जो गुरुवार, 10 जुलाई से शुरू हो रहा है। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 मुकाबला जीत चुकी हैं। ऐसे में तीसरा मुकाबला इंग्लैंड और भारत दोनों के लिए काफी अहम होगा। उनकी कोशिश इस मैच को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर ये है सामने आई है कि जसप्रीत बुमराह इस मैच में खेलना तय नजर आ रहा, जिन्हें दूसरे टेस्ट में आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट के लिए बुमराह अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

Ad

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं बुमराह

इस बात में कोई शक नहीं है कि बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ हैं। लीड्स टेस्ट में उन्होंने इस बात को बखूबी साबित किया था। हालांकि, एजबेस्टन टेस्ट में आकाशदीप और मोहम्मद सिराज ने उनकी कमी खलने नहीं दी थी। दोनों ने मिलकर इंग्लिश टीम की बैटिंग लाइनअप की धज्जियां उड़ा दी थीं। बुमराह के फिर से टीम में आने से गेंदबाजी आक्रमण को और भी मजबूती मिलेगी। बुमराह अपनी तैयारी में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को बीसीसीआई ने उनके नेट सेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

वीडियो की शुरुआत में बुमराह अपने पूरे फ्लो में गेंदबाजी करते नजर आते हैं और स्टंप्स को निशाना बना रहे हैं। बुमराह की लय को देखकर साफ पता चल रहा है कि रेस्ट मिलने से उनको काफी फायदा हुआ है। गेंदबाजी के बाद बुमराह बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते हुए नजर आते हैं और कुछ बढ़िया डिफेंस के साथ-साथ बड़े शॉट्स भी खेलते हैं।

आप भी देखें ये वीडियो:

Ad

बुमराह ने अपने करियर में लॉर्ड्स में अब तक सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे। आगामी मैच में भारतीय फैंस को बुमराह से इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इस दौरान सिराज और आकाशदीप उनका साथ निभाते हुए नजर आएंगे। पूरी आस है कि बुमराह की वापसी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications