IND vs AUS: टीम इंडिया को ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले मिली गुड न्यूज, धाकड़ खिलाड़ी हुआ पूरी तरह फिट

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Jasprit Bumrah started practice ahead of IND vs AUS 3rd test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अब पूरी तरह से रोमांच पर पहुंच चुकी है। शुरूआती दो टेस्ट के बाद मामला 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड की तीखी बहस ने सीरीज को एक अलग स्तर पर पहुंचाने का काम भी कर दिया है। भारत को दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था और मैच में टीम इंडिया की खास वजह से चिंता भी बढ़ गई थी, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने का डर सताने लगा था। हालांकि, अब भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है और बुमराह ने बिना किसी परेशानी के गेंदबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी के दौरान एक समय ऐसा आया जब जसप्रीत बुमराह को बीच में ही परेशानी के कारण गेंदबाजी रोकनी पड़ी और वह मैदान पर ही बैठ गए। उस समय भारतीय टीम और फैंस की चिंता बढ़ गई कि कहीं बुमराह फिर से तो चोटिल नहीं हो गए। फिजियो ने भी मैदान में आकर उन्हें चेक किया। इसके कुछ देर बाद बुमराह फिर से गेंदबाजी को तैयार हो गए और अपना ओवर पूरा किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह ने सिर्फ एक ओवर डाला लेकिन इस दौरान वह अपनी सामान्य गति से गेंदबाजी करते हुए नहीं नजर आए। वहीं उन्होंने सोमवार को अभ्यास सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था। इसी वजह से उनके चोटिल होने की चर्चा हो रही थी लेकिन अब तस्वीर साफ हो गई है कि बुमराह ब्रिस्बेन में खेलने के लिए तैयार हैं।

नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के लिए ब्रिस्बेन पहुंच गई है और गुरुवार को भी खिलाड़ियों ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह भी नजर आए। उन्होंने शुरुआत में लेग ब्रेक गेंदबाजी की लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने सामान्य रन-अप से गेंदबाजी की। इससे संकेत मिल रहे हैं कि बुमराह ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाल मचाने को तैयार हैं।

बता दें कि मौजूदा सीरीज में जसप्रीत बुमराह ही भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में सबसे सफल रहे और उनके ऊपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। मोहम्मद शमी के ना होने से से बुमराह से टीम इंडिया को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और उन्होंने अभी तक निराश नहीं किया है। उनसे तीसरे टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications