Jasprit Bumrah's fitness concern ahed of IND vs AUS Brisbane test: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए अभी तक मामला मिलाजुला रहा है, क्योंकि उसे पर्थ में बड़ी जीत हासिल हुई थी लेकिन एडिलेड में 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। गुलाबी गेंद से खेले गए मैच में भारतीय टीम पूरी तरह से पीछे नजर आई और ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी। अब सीरीज के तीसरे मुकाबले पर सभी की नजर है, जो 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है। इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया हर हाल में वापसी करना चाहेगी लेकिन इससे पहले उसे एक बढ़ी चिंता सता रही है, जो जसप्रीत बुमराह को लेकर है।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह को एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन दिक्कत में देखा गया था और उन्होंने मैदान में ही कुछ ट्रीटमेंट भी लिया था। हालांकि, उन्होंने गेंदबाजी बंद नहीं की थी लेकिन फिर भी वह अपनी पूरी लय में नहीं दिखे। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी बुमराह ने अपनी सामान्य गति से गेंदबाजी नहीं की। इसी वजह से चिंता लग रही है कि क्या यह तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट खेल पाएगा या नहीं।
दूसरी पारी में ज्यादा गति से गेंदबाजी करते नहीं आए थे नजर
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पारी के 81वें ओवर के दौरान जसप्रीत बुमराह तीसरी गेंद के बाद दिक्कत में नजर आए थे और वह फिर तुरंत मैदान पर बैठ गए। इसके बाद फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया था और फिर बुमराह गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि, ये सब देखकर भारतीय खेमे के साथ-साथ फैंस भी चिंतित हो गए थे, क्योंकि बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की जान हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में बुमराह ने एक भी गेंद 135 किलोमीटर की गति से नहीं फेंकी। इससे चर्चा हो रही है कि क्या उन्हें फिर कोई परेशानी हो गई है।
हालांकि, ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के सामने मामूली टारगेट था। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह ने अपनी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं करने का फैसला लिया होगा, क्योंकि इससे कुछ खास फायदा नहीं होता। अब देखना होगा कि ब्रिस्बेन में होने वाले मैच में बुमराह पूरी तरह फिट होकर नजर आएंगे या नहीं।