Australia beat India by 10 wickets in day night test: एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने सातवें सेशन में ही अपने नाम कर लिया है और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। भारतीय टीम मैच की दूसरी पारी में केवल 175 रनों पर ही ढेर हो गई। इससे ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 19 रनों का लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य को उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया और ढाई दिन में ही मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और ट्रैविस हेड रहे। दोनों पारी मिलाकर भारतीय टीम केवल 81 ओवर ही खेल सकी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ही 87.3 ओवर बल्लेबाजी कर ली थी।
दोनों पारियों में फेल रहे भारतीय बल्लेबाज
भारतीय बल्लेबाजी दोनों पारियों में ही फेल रही और दोनों ही बार केवल दूसरा टेस्ट खेल रहे नितीश रेड्डी उनके टॉप स्कोरर रहे। नितीश ने दोनों पारियों में 42-42 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज दोनों ही पारियों में एकदम फ्लॉप साबित हुए। कोहली ने पहली पारी में सात और दूसरी में 11 तो वहीं रोहित ने पहली पारी में तीन और दूसरी में छह रन बनाए।
मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में छह विकेट चटकाए थे और टेस्ट करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की थी। दूसरी पारी में कमिंस ने अपना जादू बिखेरा और पांच विकेट चटका दिए। कमिंस ने तीसरे दिन गिरे भारत के पांच में से तीन विकेट अपने नाम किए।
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया की लगातार आठवीं जीत
डे-नाइट टेस्ट में एडिलेड ऑस्ट्रेलिया का अभेद किला बन चुका है क्योंकि उन्होंने यहां लगातार आठवें डे-नाइट टेस्ट में जीत हासिल की है। भारत को उन्होंने इस मैदान पर डे-नाइट टेस्ट में लगातार दूसरी बार करारी हार थमाई है। इससे पहले उन्होंने भारत को इसी मैदान पर 36 के स्कोर पर ऑल आउट किया था।
भारत के अलावा वे इंग्लैंड को भी एडिलेड में दो डे-नाइट टेस्ट में हरा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 13 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं जिसमें से 12 में उन्हें जीत और केवल एक में ही हार मिली है।