2 Teams Who Won Day Night Test after Conceding First Inning Lead: टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय तक डटे रहकर बड़ी पारी खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है। वहीं, पूरी टीम के लिए टेस्ट मैच में जीत दर्ज करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। डे-नाइट टेस्ट मैचों में ये चुनौती और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती है। यही वजह है कि अभी तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ 22 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं और 23वां मैच वर्तमान में भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच एडिलेड में खेला जा रहा है।
पहला डे-नाइट टेस्ट 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया था, जिसे कंगारू टीम 3 विकेट से जीतने में सफल रही थी। डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे बढ़िया रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया का ही रहा है। डे-नाइट टेस्ट मैचों में ज्यादातर उसी टीम ने जीत दर्ज की है, जिसने पहले पारी में लीड हासिल की थी। हालांकि, दो मौके ऐसे भी रहे जब पहली पारी में बढ़त गंवाने के बाद टीमें डे-नाइट टेस्ट जीतने में सफल रहीं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं दो टीमों के बारे में जिक्र करेंगे।
2. ऑस्ट्रेलिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (2020)
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि डे-नाइट टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। 2020 में एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेले गए टेस्ट मैच में मेजबान टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। हालांकि, शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच में पिछड़ रही थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 214 रन बनाए थे।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 191 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को 36 रन पर समेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 90 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
1. श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज (2018)
2018 में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम पहली पारी में बढ़त हासिल करने में नाकाम साबित हुई थी। वेस्टइंडीज के 204 रनों जवाब में श्रीलंकाई टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने 50 रन की लीड हासिल की थी। इसके बाद विंडीज टीम 93 रन पर सिमट गई थी और श्रीलंका को जीत के लिए 144 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।