Indian Team Flop Batting Adelaide Test Second Innings : एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे डे-नाईट टेस्ट मैच में भारतीय टीम के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी दूसरी पारी में भी फ्लॉप रही। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों ने एक बार फिर निराश किया और इसी वजह से अब टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है। भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए। जवाब में दूसरी पारी में भारतीय टीम 5 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी है। दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 28 और नितीश रेड्डी रन 15 बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इससे पहले ट्रैविस हेड ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की। उन्होंने 141 गेंद पर 17 चौके और 4 छक्के की मदद से 140 रन बनाए। ट्रैविस हेड की पारी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने विशाल स्कोर बना दिया और एक बड़ी बढ़त लेने में कामयाब रहे। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने भी 4 ही विकेट लिए।
भारत का टॉप ऑर्डर एक बार फिर से हुआ ढेर
जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप हो गई। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल इस पारी में भी कुछ खास नहीं कर सके। वो मात्र 7 रन ही बना पाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कुछ देर तक पारी को संभाला और कुछ बेहतरीन शॉट्स भी लगाए लेकिन स्कॉट बोलैंड ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। जायसवाल ने 31 गेंद पर 24 रन बनाए और शुभमन गिल ने 30 गेंद पर 28 रन बनाए।
रोहित शर्मा और विराट कोहली भी बुरी तरह फ्लॉप रहे। विराट कोहली 21 गेंद पर 11 और रोहित शर्मा 15 गेंद पर 6 रन ही बना सके। इसी वजह से टीम इंडिया काफी मुश्किल में नजर आ रही है। अब भारत की सारी उम्मीदें केवल ऋषभ पंत से हैं जो अभी तक कई बेहतरीन शॉट्स लगा चुके हैं। टीम इंडिया अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है और अगर तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी नहीं हुई तो फिर हार तय है।