Travis Head celebration for his new born baby: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से हो चुका है, जिसका दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड ने शतक जमाया। उन्होंने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत कर दी।
जाहिर है कि ट्रेविस हेड को हेड को भारत के खिलाफ खेलना बेहद पसंद है। चाहे टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, हेड भारतीय टीम के खिलाफ खूब रन बनाते हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी यही देखने को मिला है। हेड ने एडिलेड में जैसे ही अपना शतक पूरा किया, पूरा स्टेडियम खुशी से झूम गया। इस दौरान उनकी पत्नी जेसिका हेड भी अपने नवजात बच्चे के साथ स्टेडियम में मौजूद थीं। हेड ने अपनी वाइफ के सामने ही अपने शतक का जश्न खास अंदाज में मनाया।
फैंस के साथ-साथ ट्रेविस हेड की पत्नी भी खुशी से झूमीं
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट में ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा। हेड का शतक पूरा होते ही पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा। इस दौरान हेड की वाइफ जेसिका भी नवजात बेटे के साथ स्टेडियम में मौजूद थीं। ट्रेविस हेड और जेसिका के इस बच्चे का जन्म 8 नवंबर को हुआ था। वहीं ट्रेविस हेड ने अपनी इस खुशी का जश्न खास तरह से मनाया।
ट्रेविस हेड ने खास अंदाज में शतक का जश्न मनाया
ट्रेविस हेड ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया, उन्होंने अपने बैट को हाथों में इस तरह से रिएक्ट किया जैसे वह छोटे बच्चे को अपनी गोद में खिला रहे हों। यह मैच भी ट्रेविस हेड अपनी धरती पर खेल रहे हैं। स्टेडियम में ट्रेविस हेड की पत्नी भी बच्चे के साथ मौजूद थीं। हेड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि हेड के बल्ले से 140 रनों की बेहतरीन पारी आई। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 300 रनों का आंकड़ा पार किया।