कई होटल की मालकिन हैं ट्रैविस हेड की खूबसूरत पत्नी, शादी के पहले बन गईं थी मां, जानिए उनकी दिलचस्प बातें

बेहद खूबसूरत हैं ट्रैविस हेड की पत्नी (Photo Courtesy: Instagram/@jess_head)
बेहद खूबसूरत हैं ट्रैविस हेड की पत्नी (Photo Courtesy: Instagram/@jess_head)

Travis Head And Jessica Davies: वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ऑस्ट्रेलियाई टीम बाहर हो चुकी है। मंगलवार को सुपर 8 के आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का पत्ता टूर्नामेंट से कट गया था। ऑस्ट्रेलिया भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है लेकिन टीम के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड के एक गुड न्यूज सामने आई है।

दरअसल, आईसीसी ने बुधवार को लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है। आईसीसी द्वारा जारी रैकिंग में ट्रैविस हेड टी20 इंटरनेशनल के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया है। हेड के नंबर वन बनने के बाद उनकी पत्नी जेसिका डेविस काफी चर्चा में हैं। ऐसे में आज हम आपको ट्रैविस हेड की पत्नी के बारे में बताएंगे।

कौन हैं ट्रैविस हेड की पत्नी

ट्रैविस हेड की पत्नी का नाम जेसिका डेविस है। हेड और जेसिका बचपन से एक दूसरे को जानते हैं और शादी से पहले लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं। हेड की पत्नी जेसिका ऑस्ट्रेलिया की एक सफल बिजनेस वुमेन हैं। जेसिका के सिडनी और कैनबरा में कई होटल चलते हैं। वह होटल की बिजनेस में काफी सफल महिला हैं।

होटल के बिजनेस के अलावा जेसिका डेविड एक सफल म़ॉडल भी हैं। वह सोशल मिया पर आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा करते रहती हैं। सोशल मीडिया पर जेसिका के लाखों चाहने वाले हैं जो उनकी तस्वीरों और वीडियो पर जमकर प्यार बरसाते हैं।

ट्रैविस हेड और जेसिका ने साल 2021 में एक दूसरे से सगाई की थी। सगाई के 2 साल के बाद जेसिका ने साल 2023 में हेड के साथ शादी की थी। दिलचस्प बात यह है कि जेसिका और ट्रैविस शादी से पहले ही साल 2022 में माता-पिता बन गए थे। जेसिका ने साल 2022 में एक प्यारी बेटी को जन्म दिया था। जिसका इस कपल ने मीला नाम रखा है। जेसिका कई बार स्टेडियम में ट्रैविस हेड को सपोर्ट करते हुए नजर आ चुकी हैं। वह आईपीएल 2024 और वनडे वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में लगातार दिखी थीं। इन टूर्नामेंट्स में उनकी खूबसूरती की काफी चर्चा हुई थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now