Mohammed Siraj on heated argument with Travis Head: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच का आखिरी सत्र काफी जबरदस्त रहा, क्योंकि इसमें ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज के बीच तीखी बहस देखने को मिली, जिसके बाद क्राउड ने भारतीय गेंदबाज को बू भी किया। हेड ने बेहतरीन शतकीय पारी खेली लेकिन फिर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया और इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दिन का खेल समाप्त होने के बाद, प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ सिराज की तारीफ की थी लेकिन भारतीय गेंदबाज ने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी, उससे निराशा हुई। हालांकि, अब सिराज ने भी अपनी बात रखी है और उन्होंने मामले की सच्चाई बताई।
मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड के साथ बहस की बताई पूरी सच्चाई
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की शुरुआत से पहले हरभजन सिंह के साथ बातचीत करते नजर आए। इस दौरान उनसे हेड के साथ हुई बहस के बारे में भी पूछा गया। इस पर सिराज ने कहा:
"मुझे गेंदबाजी करने में काफी मजा आ रहा था, क्योंकि हेड ने अच्छी बल्लेबाजी की। जब कोई अच्छी गेंद पर छक्का मारता है तो अंदर से अलग ही जूनून आता है। मैंने बोल्ड करके जो सेलिब्रेशन किया, आपने टीवी पर जो कुछ भी देखा, मैंने अनादर में कुछ नहीं कहा। यह मेरे जश्न का हिस्सा था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो भी कहा, वह सच नहीं था। उन्होंने कभी नहीं कहा कि अच्छी गेंदबाजी की। हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और क्रिकेट जेंटलमैन का गेम है। लेकिन उन्होंने जिस तरीके से बताया वो मुझे अच्छा नहीं लगा।"
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड का एक कैच भी छोड़ दिया था, जब यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज 76 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहा था। इसके बाद जब उन्होंने हेड को आउट किया, उससे पहले वाली गेंद पर छक्का भी खाया था। इसी वजह से सिराज ने काफी जोरदार जश्न मनाया, जो शायद हेड को नहीं पसंद आया और उन्होंने कुछ शब्द बोले, जिसके बाद इस भारतीय गेंदबाज ने उन्हें बहार जाने का इशारा किया था।