Travis Head Reacts on His Conversation with Mohammed Siraj: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नहीं हुआ था, तभी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सीरीज के दौरान खिलाड़ियों में जमकर आक्रामकता देखने को मिलेगी। पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी ये चीज देखने को मिली। मैच के दूसरे दिन जब मोहम्मद सिराज ने जब ट्रेविस हेड को बोल्ड किया था, तो दोनों काफी आक्रामक दिखे। इस दौरान सिराज और हेड एक दूजे को कुछ कहते भी नजर आए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद हेड ने खुलासा करते हुए बताया है कि उन्होंने सिराज से क्या कहा था।
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की तारीफ कर रहे थे ट्रेविस हेड
विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कहना है कि उन्होंने आउट होने के सिराज की गेंदबाजी की तारीफ की थी। हेड ने कहा कि, 'उन्होंने (सिराज) मुझे बोल्ड करने के बाद शेड की तरफ वापस जाने का इशारा किया और इस पर मैंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वेल बोल्ड। लेकिन जिस तरह से ये हुआ मैं उससे थोड़ा निराश हूं। अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया देना चाहते हैं और इस तरह से खुद का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, तो उनकी मर्जी है।'
गौरतलब हो कि ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 141 गेंदों में 140 रन की बेहतरीन पाई खेली, जिसमें 17 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो कोई भी गेंदबाज उनके सामने टिक नहीं पा रहा था। आखिकरार सिराज ने 82वें में हेड को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इतना बड़ा विकेट हासिल करने के बाद सिराज का आक्रामक अंदाज में जश्न मनाना स्वभाविक था।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की मैच पर पकड़ मजबूत
टीम इंडिया के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए और 157 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत के पांच विकेट कर लिए। मेन इन ब्लू अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है।