मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को किया चलता, दोनों में हुई तीखी बहस; देखें वीडियो 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 2nd Test Match: Day 2 - Source: Getty

Mohammed Siraj argument with Travis Head: एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी लग रहा है और इसकी बड़ी वजह ट्रेविस हेड हैं। हेड ने एक जबरदस्त शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया, जिसके कारण कंगारू टीम बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर है। हेड ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और 141 गेंदों में 140 रन की पारी खेली। उनका विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाया। हालांकि, जब सिराज ने उन्हें आउट किया तो फिर इन दोनों के बीच तीखी बहस देखने को मिली और माहौल काफी गर्म हो गया। सिराज ने फिर हेड को पवेलियन जाने का इशारा भी किया।

मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुई जुबानी जंग

दूसरे दिन भारत को मैच में मुश्किल में डालने का श्रेय ट्रेविस हेड को ही जाता है। वह जिस समय बल्लेबाजी करने आए थे, ऑस्ट्रेलिया को बढ़त नहीं मिली थी और भारत की मैच में पकड़ बनी हुई थी। यहां से हेड ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और फिर जमकर रन बटोरे। उन्होंने पहले 63 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 111 गेंदों में डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बना दिया, जो पहले भी उनके ही नाम दर्ज था।

शतक के बाद बाद हेड ज्यादा आक्रामक मूड में नजर आए और खुलकर बड़े शॉट खेले। ऐसा लग रहा था कि भारतीय गेंदबाजों के पास उनकी बल्लेबाजी का जवाब नहीं है। हालांकि, नई गेंद आते ही कप्तान रोहित शर्मा ने दोनों छोर से अपने प्रमुख तेज गेंदबाज लगाए और फिर सिराज ने एक बेहतरीन यॉर्कर से हेड का काम तमाम कर दिया। इसके बाद सिराज ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाना शुरू कर दिया और यह शायद हेड को पसंद नहीं आया। उन्होंने भी कुछ शब्द कहे और इसके जवाब में सिराज ने उन्हें बाहर जाने का इशारा किया। आउट होने से पहले हेड ने 141 गेंदों में 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे।

बता दें कि ट्रेविस हेड अपना शतक नहीं पूरा कर पाते, अगर उन्हें मोहम्मद सिराज ने जीवनदान नहीं दिया होता। 68वें ओवर में हेड ने आर अश्विन के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद को हवा में मार बैठे। सिराज ने कैच लेने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाए और हेड को जीवनदान मिल गया। इसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया और पिंक बॉल टेस्ट में अपना तीसरा शतक जड़ दिया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications