Virat Kohli silenced crowd after Marnus Labuschagne wicket: भारतीय क्रिकेट टीम पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन थोड़ी सी मुश्किल परिस्थितियों में दिख रही है। दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी और स्टीव स्मिथ के विकेट निकालकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, मार्नस लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पारी को शानदार तरीके से संभाला। लाबुशेन जब आउट हुए तो भारतीय टीम काफी जोश में थी और इसी दौरान विराट कोहली का पुराना अंदाज भी दिख गया।
विराट कोहली ने कराया क्राउड को खामोश
नीतीश रेड्डी की ऑफ स्टंप के बाहर वाली बैक ऑफ लेंथ गेंद को कट करने के प्रयास में लाबुशेन कैच आउट हुए। गली में खड़े यशस्वी जायसवाल ने तेजी से आती गेंद को शानदार तरीके से लपका। इस विकेट के बाद जहां सारे लोग जश्न मना रहे थे तो वहीं कोहली स्टैंड की ओर देख रहे थे।
कोहली ने अपनी उंगली होंठ पर रखते हुए चुप रहने का संकेत किया। ये कोहली का काफी पुराना तरीका है क्राउड को शांत कराने का। इसके बाद उन्होंने स्टैंड में ही किसी को इशारा भी किया। कमेंट्री कर रहे डेविड वॉर्नर भी इस घटना को करीब से देख रहे थे और उन्होंने बताया कि ग्रैंडस्टैंड में बैठे किसी के लिए कोहली ने ये काम किया था।
मार्नस लाबुशेन के लिए काफी कीमती है ये अर्धशतक
लाबुशेन के लिए 2024 की शुरुआत काफी शानदार रही थी और जनवरी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी में लगातार दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे। हालांकि, इसके बाद अगली छह पारियों में उनका सर्वोच्च स्कोर 10 का रहा था। लाबुशेन ने मार्च में न्यूजीलैंड में 90 रनों की एक बेहतरीन पारी खेलकर वापसी की थी।
हालांकि, इसके बाद फिर तीन पारियों में वह लगातार दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। लाबुशेन को अब टीम से निकाले जाने की बात हो रही थी तो उनके लिए एक अच्छी पारी खेलना काफी जरूरी था। उनके लिए ये अर्धशतक काफी अहम है क्योंकि उन्होंने कठिन समय में रन बनाया और अपनी टीम को मुश्किल से उबारा। लाबुशेन का विकेट भारत के लिए काफी अहम था क्योंकि वह तेजी से रन बनाना शुरू कर चुके थे।