India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का रोमांच जारी है। एडिलेड में डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन डीआरएस को लेकर बवाल मच गया। ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल मार्श के विकेट को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी नाराज दिखे और उन्होंने डीआरएस के फैसले पर निराशा जतायी।
एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन डिनर से ठीक पहले मिचेल मार्श के विकेट को लेकर जबरदस्त बवाल मच गया। जहां मिचेल मार्श को आर अश्विन ने एलबीडब्लू आउट किया। लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे लेकर डीआरएस लिया। तो थर्ड अंपायर ने भी नॉटआउट करार दिया। जिस पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भड़क गए।
मिचेल मार्श के डीआरएस के फैसले को लेकर मच गया बवाल, भड़क गए कोहली
रिप्ले में मिचेल मार्श के बल्ले से पहले गेंद पैड पर लगती हुई दिख रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने जब मार्श को नॉटआउट दिया तो भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी निराश हो गए। जहां टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने अंपायर से तीखी बहस की और पूछा कि जब इस तरह से केएल राहुल को आउट दिया गया तो इसे आपने आउट क्यों नहीं दिया। डीआरएस का मामला इस मैच में इस फैसले से फिर से सुर्खियों में आ गया है।
डीआरएस पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों में गुस्सा
दरअसल अश्विन की ये गेंद थी, जिसे मिचेल मार्श ने स्टेप आउट करके उसे डिफेंस किया। गेंद उनके बल्ले के करीब से होती हुई पैड पर लगी। भारत ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। इसके बाद आर अश्विन ने कप्तान रोहित शर्मा को मनाते हुए डीआरएस लेने को कहा। टीवी अंपायर ने बहुत करीब से देखने के बाद इसे नॉटआउट तो करार दिया। लेकिन रिप्ले में ऐसा नजर आ रहा था कि गेंद बैट पर लगने से पहले पैड पर लगी है और अंपायर ने फिर भी आउट नहीं दिया। इस फैसले पर पूरी टीम इंडिया ने निराशा जाहिर की, जिसमें खासकर विराट कोहली तो इतने ज्यादा गुस्सा हुए कि उन्हें सीधे-सीधे फील्ड अंपायर से सवाल कर दिए। अब ये मुद्दा कहां तक जाता है ये देखना दिलचस्प होगा।