Steve Smith did not taken review benefit to India: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक-बॉल टेस्ट में दूसरे दिन शानदार शुरुआत की है। जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन के अंत में एक विकेट हासिल की थी। दूसरे दिन की शुरुआत में ही उन्होंने दो और विकेट चटकाते हुए भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इस दौरान बुमराह ने स्टीव स्मिथ को भी आउट किया। स्मिथ का विकेट थोड़े विवादों में दिख रहा है। दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा नहीं लगा था और यदि उन्होंने रिव्यू लिया होता तो शायद बच सकते थे।
स्टीव स्मिथ किस तरह हुए आउट?
बुमराह की लेग स्टंप के बाहर जा रही गेंद को स्मिथ ग्लांस करना चाहते थे। हालांकि, गेंद महीन सा किनारा लेकर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों की अपील पर उंगली उठाने में भी देर नहीं की, लेकिन कुछ देर बाद रिप्ले में कुछ ऐसा दिखा जिसने स्मिथ को बेचैन कर दिया होगा।
टीवी रिप्ले में दिखा कि जब गेंद एकदम बल्ले से करीब थी तब स्निकोमीटर पर कोई हरकत नहीं हो रही थी। हालांकि, जब वह बल्ले को पार करके थाई पैड के पास पहुंची तो उसमें हरकत देखने को मिली। अब ऐसे में संदेह पैदा हो गया कि क्या गेंद का संपर्क बल्ले की जगह थाई पैड से तो नहीं हुआ था।
स्मिथ ने कर दी बड़ी गलती
स्मिथ अपनी टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज बल्लेबाज हैं। ऐसे में वह इस फैसले के लिए रिव्यू मांग सकते थे। दूसरे छोर पर खड़े मार्नस लाबुशेन को भी उनकी मदद करनी चाहिए थी। स्मिथ हमेशा अपने विकेट को लेकर काफी संजीदा रहे हैं और इतनी आसानी से मैदान नहीं छोड़ते हैं, लेकिन आज उनसे काफी बड़ी गलती हो गई।
यदि स्मिथ ने रिव्यू लिया होता तो स्निको जो दिखा रहा था उसके आधार पर तीसरा अंपायर उन्हें नॉट आउट भी दे सकता था। स्मिथ को जब वो रिप्ले दिखा होगा तो उन्हें रिव्यू नहीं लेने का काफी पछतावा हुआ होगा। हालांकि, उनके रिव्यू नहीं लेने के कारण भारत को तो बड़ा फायदा हो गया है।