Adelaide Weather Today: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार, 6 दिसंबर से शुरू हो चुका है। पहले दिन का खेल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा और भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 180 रन बनाए और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी भी नहीं खेल पाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में विकेट गंवाया लेकिन फिर नाथन मैक्स्वीनी और मार्नस लाबुशेन डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 86/1 का स्कोर बना लिया था और अभी भारत के स्कोर से 94 रन पीछे है। ऐसे में दूसरे दिन का खेल काफी अहम रहने वाला है। हालांकि, इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि एडिलेड में आज (7 दिसंबर) का मौसम कैसा रहने वाला है।
एडिलेड में आज कैसा कैसा रहेगा मौसम का हाल?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश की संभावना जताई गई थी। खेल की शुरुआत से पहले रात में बारिश भी हुई लेकिन इससे पहले दिन कोई असर नहीं देखने को मिला। बादलों के छाए रहने की वजह से एहतियात के तौर पर ब्रेक के पिच को जरूर कवर किया गया लेकिन खेल समय से शुरू हुआ।
ऐसे में दूसरे दिन कैसा मौसम रहेगा, इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। AccuWeather के मुताबिक, एडिलेड में शनिवार को मौसम पूरी तरह से साफ़ रहेगा और तेज धूप रहेगी। बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। ऐसे में फैंस का मजा नहीं किरकिरा होगा और उन्हें नॉन स्टॉप रोमांच देखने को मिलेगा।
बड़ी बढ़त के इरादे से उतरेगा ऑस्ट्रेलिया
पर्थ में हार के बाद, ऑस्ट्रेलिया की नजर एडिलेड में जीत हासिल करने पर है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से काफी सकारात्मक बल्लेबाजी देखने को मिली और अब दूसरे दिन उसका प्रयास पहले सत्र को अपने नाम करने पर होंगी। अगर ऐसा हुआ तो भारत पर काफी दबाव आ जाएगा, क्योंकि फिर ऑस्ट्रेलिया के पास बड़ी बढ़त का मौका होगा। ऐसे में भारतीय टीम को दूसरे दिन की शुरुआत में विकेट तलाशने होंगे।