IND vs AUS, Second Test First Day Report: मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड में शुरू हुआ। मैच का पहला दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर बल्लेबाजी में भी दमखम दिखाया। टीम इंडिया के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए थे। नाथन मैकस्वीनी (38*) और मार्नस लाबुशेन (20*) की जोड़ी क्रीज पर डटी हुई है।
मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला टीम इंडिया के लिए गलत साबित हुआ। पिछले मैच में 161 रन की पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने पारी को संभालने की बढ़िया कोशिश की और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 69 रन की अहम साझेदारी हुई। इसके दौरान राहुल को दो जीवनदान भी मिले, लेकिन वह मिले मौकों को भुनाने में फेल रहे। राहुल 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पर्थ टेस्ट में शतक जड़ने वाले विराट कोहली तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने। किंग कोहली के बल्ले से 7 रन निकले। ऋषभ पंत (21) और रोहित शर्मा (3) भी कुछ खास कमाल नही दिखा पाए। नितीश रेड्डी ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की और 42 रन की अहम पारी खेली। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए। भारतीय टीम 44.1 ओवरों में 180 रन पर ऑल आउट हुई। मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 48 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के बल्लेबाजों की ओर से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उस्मान ख्वाजा भले 13 रन बनाकर चलते बने। लेकिन नाथन मैकस्वीनी और मार्नस लाबुशेन ने सधी हुई बल्लेबाजी की और टीम के स्कोर को 80 के पार पहुंचा दिया है। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। मैकस्वीनी (38) और लाबुशेन क्रीज (20) पर डटे हुए हैं। मेजबान टीम अभी टीम इंडिया से 94 रन पीछे है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है।