India vs Australia 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर अपना दबदबा बना लिया है। पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ट्रेविस हेड सबसे बड़ा सिर दर्द बने और उनकी तूफानी शतकीय पारी ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया है।
सिराज ने छोड़ा कैच, ट्रेविस हेड ने ठोका शतक
इस मैच में ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जबरदस्त धुलाई करते हुए सिर्फ 111 गेंद में सेंचुरी पूरी की। उन्होंने भारत के लिए एक मौका जरूर बनाया था, लेकिन भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड को जीवनदान दे दिया। जिसके बाद इस कंगारू बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपना शतक 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से पूरा किया था।
हेड ने सिर्फ 111 गेंद में जड़ा शतक, सिराज ने 76 रन पर दिया था जीवनदान
भारतीय टीम के लिए हमेशा से ही टेंशन पैदा करने वाले ट्रेविस हेड इस बड़ा खतरा बनते जा रहे हैं। एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन शुरुआत दिलायी थी और ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन के स्कोर 1 विकेट पर 86 रन से आगे खेलते हुए 103 रन तक 3 विकेट झटक लिए। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड ने मैदान में कदम रखा और जमकर शॉट्स खेले। उन्होंने भारतीय टीम के गेंदबाजों को ताबड़तोड़ अंदाज में कुटाई की। उन्होंने पहले तो मार्नस लाबुशेन के साथ 65 रन की साझेदारी की। इसके बाद मिचेल मार्श ने भी इस बल्लेबाज का अच्छा साथ दिया।
इसी बीच हेड 76 के निजी स्कोर पर गलती कर बैठे और गेंद हवा में लटक गई। लेकिन भारत के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज ने कैच छोड़ दिया और हेड को बड़ा जीवनदान देने के साथ ही टीम इंडिया को भी मुश्किल में डाल दिया है। अब सिराज के इस कैच का कितना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है ये तो समय बताएगा। लेकिन फिलहाल हेड भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर चुके हैं। ये खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने करीब 100 रन की बढ़त बना ली है और हेड शतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ एलेक्स कैरी मौजूद हैं।