भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ हो रही मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा रहे थे। सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड की घोषणा होना बाकी है और क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को तीसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, जो 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले टीम मैनजमेंट ने खिलाड़ियों को रिफ्रेश होने के लिए ब्रेक दिया है। बुमराह अपनी छुट्टियां परिवार के साथ मना रहे हैं।
बता दें कि इस सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में छह और दूसरे मैच में नौ विकेट हासिल किये थे। उन्होंने भारतीय टीम की सीरीज में वापसी करवाने में अहम भूमिका निभाई। उनके वर्कलोड को मैनेज करने के लिए उन्हें तीसरे मैच से आराम दिया जा सकता है।
शुक्रवार को दाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज बुमराह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में वो अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ हँसते हुए नजर आ रहे हैं। बुमराह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा,
खुशी यहाँ है।
बुमराह के इस पोस्ट पर फैंस का खूब प्यार बरस रहा है और उनके रिएक्शन भी सामने आये हैं। एक फैन ने लिखा, 'खूबसूरत जोड़ी।'
गौरतलब है कि तीसरे टेस्ट को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। हालाँकि, भारतीय खेमा अपने प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से भी परेशान है। केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होने के चलते दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे। वहीं, श्रेयस अय्यर के भी बाकी के तीन मैचों में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो फिर मोहम्मद सिराज की टीम में वापसी होनी तय है।