Sunil Gavaskar Statement Rohit Sharma Captaincy: न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज को 3-0 से गंवाने के बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी अगली टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। रोहित शर्मा के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में खेलने को संशय बनाया हुआ है, जो कि 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर रोहित शर्मा एक से अधिक टेस्ट मैच मिस करते हैं, तो जसप्रीत बुमराह को कप्तान नियुक्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीरीज के पहले मैच में कप्तान का खेलना बहुत जरुरी होता है।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका बनने वाली हैं मां
बता दें कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही दोनों दूसरी बार माता-पिता बन सकते हैं। पत्नी की डिलवरी के चलते रोहित शायद पहले टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। हालांकि, उनके दूसरे टेस्ट में टीम को ज्वाइन करने की पूरी उम्मीद है। पर्थ टेस्ट में रोहित की गैर मौजदूगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी का भार संभालते दिख सकते हैं।
स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान गावस्कर ने कहा,
कप्तान के लिए पहला टेस्ट मैच खेलना काफी जरुरी है। अगर वह चोटिल हो जाए तो बात अलग है, लेकिन अगर वह उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उप-कप्तान पर बहुत दबाव होगा। मैं पढ़ रहा हूं कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। मुझे लगता है कि ऐसी स्थिति में चयन समिति को जसप्रीत बुमराह को पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का कप्तान बना देना चाहिए और रोहित शर्मा से कहना चाहिए कि आप इस सीरीज में बतौर खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा का वहां होना जरूरी है।
रोहित शर्मा का न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। भारतीय कप्तान ने तीनों टेस्ट में 100 रन भी नहीं बना पाए और सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे। रोहित अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी को लेकर फैंस के गुस्से का कारण बने। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें अब खुद को साबित करना होगा।