IND vs BAN: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाज ने शुरू की खास तैयारी, जमकर दिखाया दमखम 

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Jasprit Bumrah Starts Prepreation of IND vs BAN test Series: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद से ब्रेक पर हैं। इस दौरान उन्होंने ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिताया है। लेकिन अब बुमराह ने इस महीने बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कमर कसना शुरू कर दिया है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने को मिली।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए बुमराह ने शुरू की खास तैयारी

मंगलवार को दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में वह पूरा जोश और दमखम दिखाते नजर आए। नेट्स में गेंदबाजी करते हुए भी बुमराह का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला। बुमराह के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बुमराह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

पंजाबी आ गए ओये-होये

बुमराह के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और उनके रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'एटीट्यूड तो ऐसे दिखा रहा है जैसे वर्ल्ड कप जिताया हो।'

गौरतलब हो कि यूएसए और वेस्टइंडीज की सह-मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह का प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। उन्होंने भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे और 15 विकेट चटकाए थे।

बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेंगे टीम में वापसी

जसप्रीत बुमराह अब बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज के जरिए टीम में वापसी करेंगे। सीरीज का पहला मैच 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच में कानपूर में होना है। कई भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज से पहले अपनी तैयारी के लिए दलीप ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे, जिसकी शुरुआत 5 सितम्बर से होने जा रही है।

आने वाले महीनों में भारत को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में बुमराह का लय में होना बहुत जरुरी है। टीम के साथ फैंस को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications