जसप्रीत बुमराह का कमाल, अश्विन को छोड़ा पीछे; हासिल की जबरदस्त उपलब्धि

जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credit: X/@BCCI)
जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन (Photo Credit: X/@BCCI)

Jasprit Bumrah most successful test bowler in 2024: जसप्रीत बुमराह को मौजूदा समय में क्रिकेट जगत का सबसे घातक गेंदबाज कहा जाए तो कोई गलत बात नहीं होगी। बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से पिछले कुछ सालों में तीनों ही फॉर्मेट में कहर बरपा रखा है। वहीं, साल 2024 में भी उनका जलवा कायम है। इस तेज गेंदबाज ने कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की दूसरी पारी में जैसे ही मुशफिकुर रहीम को क्लीन बोल्ड किया, वैसे ही भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में इस साल के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने साथी रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ा, जबकि पहले स्थान पर संयुक्त रूप से श्रीलंका के प्रभात जयसूर्या को ज्वाइन किया।

बुमराह बने साल 2024 के संयुक्त रूप से सबसे सफल गेंदबाज

कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह को दोनों पारियों को मिलाकर कुल 6 विकेट मिले और अब साल 2024 में उनके खाते में 7 मैच की 14 पारियों में 38 सफलताएं दर्ज हो गई हैं। वहीं अश्विन को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 5 विकेट मिले और उनके 7 मैच में 37 विकेट हैं। इस साल टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर श्रीलंकाई स्पिनर प्रभात जयसूर्या हैं, जिन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कहर बरपाया था। प्रभात ने इस साल 7 मुकाबले खेले हैं और 38 विकेट झटके हैं।

टिम साउदी को भी जसप्रीत बुमराह ने पछाड़ा

जसप्रीत बुमराह ने अश्विन को पीछे छोड़ने के अलावा एक और खास उपलब्धि अपने नाम की। बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूजीलैंड के टिम साउदी को पीछे छोड़ दिया है। साउदी ने 32 टेस्ट में 118 विकेट झटके हैं, जबकि बुमराह ने 28 मैच में ही अपने नाम 121 विकेट कर लिए हैं। यह भारतीय तेज गेंदबाज अब इस लिस्ट में सातवें स्थान पर आ गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में बुमराह के पास दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा (123 विकेट) और इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (134 विकेट) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now