IND vs AUS Brisbane Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का रोमांच जारी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में हो रहा है। टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही है। बारिश की वजह से पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवरों का खेल हो पाया था। दूसरे दिन के पहले सेशन में टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह ने कमाल की और दो विकेट हासिल किए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 104 रन बनाए। स्टीव स्मिथ (25) और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं।
जसप्रीत बुमराह ने झटके दो विकेट
दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी रही। जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर से साबित किया कि क्यों वह टीम इंडिया के सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। बुमराह ने सबसे पहले दिग्गज उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाया। बुमराह ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। ख्वाजा 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को विकेट हासिल किया। मैकस्वीनी ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट नितीश रेड्डी ने झटका। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 75 के कुल योग पर चलता किया।
सीरीज में देखने को मिल रही है कांटे की टक्कर
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश में जुटी हुई हैं। यही वजह है कि तमाम क्रिकेट फैंस की नजर इस सीरीज पर टिकी हुई है। सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया 295 रन से जीतने में कामयाब रही थी। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
हालांकि, दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी फिसड्डी साबित हुई। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन इन ब्लू को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब जो भी टीम तीसरे टेस्ट को जीतेगी सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम बाजी मारती है।