मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि आईपीएल में आने से पहले किस तरह वो कनाडा में शिफ्ट होना चाहते थे लेकिन मुंबई इंडियंस में शामिल होने के बाद चीजें बदल गईं। बुमराह के मुताबिक उन्होंने कनाडा में खेलने के बारे में सोचा था।
जसप्रीत बुमराह की अगर बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ही की थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मुंबई की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन करके उन्होंने इंडियन टीम में भी जगह बना ली और आज वो टीम के नंबर एक तेज गेंदबाज हैं।
मैं शायद कनाडा टीम की तरफ से खेलने की कोशिश करता - जसप्रीत बुमराह
वहीं जसप्रीत बुमराह ने अब खुलासा किया है कि वो अपने शुरुआती दिनों में कनाडा शिफ्ट होने के बारे में सोच रहे थे। उन्होंने जियो सिनेमा पर अपनी पत्नी से बातचीत के दौरान कहा,
हमारी फैमिली में पहले ये बात होती थी। हर एक लड़का चाहता है कि वो बड़े लेवल पर क्रिकेट खेले। भारत में हर एक गली में 25 खिलाड़ी मिल जाएंगे जो इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। इसलिए आपका एक बैकअप प्लान होना चाहिए। हमारे रिश्तेदार कनाडा में रहते हैं। मैंने सोचा कि मैं अपनी पढ़ाई वही करुंगा, क्योंकि मेरे अंकल वहां रहते हैं। पहले हमने सोचा कि हमारा पूरा परिवार वहां जाएगा लेकिन मेरी मां तैयार नहीं हुई क्योंकि वहां का कल्चर अलग है। मुझे काफी खुशी है और मेरी किस्मत अच्छी रही कि यहीं पर मेरे लिए चीजें अच्छी हो गईं। नहीं तो मुझे नहीं पता शायद मैं कनाडा की टीम से खेलने की कोशिश करता। अब मैं इंडियन टीम और मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहा हूं।
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह कई सालों से इंडियन टीम के लिए खेल रहे हैं और काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है।