Fan comment Sanjana Ganeshan post: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट जगत के शानदार खिलाड़ियों में से एक हैं। जसप्रीत बुमराह पिछले काफी समय से बैक इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल रहे हैं। फैंस को उम्मीद थी कि शायद आखिरी समय तक बुमराह रिकवर हो जाएंगे, लेकिन बीसीसीआई जल्दबाजी के मूड में नही नजर आया और उन्होंने इस गेंदबाज को रिकवरी के लिए पूरा समय देने का फैंसला किया।
जसप्रीत बुमराह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी संजना गणेशन एक स्पोर्ट एंकर हैं। संजना भी फैन फॉलोइंग के मामले में कुछ कम नहीं हैं। बुमराह जहां मैदान पर धमाल मचाते हैं, वहीं संजना सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। संजना सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर संजना ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिस पर एक फैन ने बीसीसीआई के नियमों का जिक्र कर खास बात कही है।
फैन ने बीसीसीआई के नियम का किया जिक्र
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में बस कुछ ही समय बाकी है। चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन इस ICC टूर्नामेंट के मुकाबले खेलने टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई। वह अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। जिसके चलते भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट एंकर संजना ने दुबई पहुंचकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फोटोशूट कराया, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
कोई कमेंट कर जसप्रीत बुमराह की इंजरी के बारे में पूछ रहा है, तो कोई बुमराह के ना खेलने पर दुख जता रहा है। इसी बीच एक खास कमेंट देखने को मिला। एक फैन ने कमेंट कर लिखा, "बीसीसीआई ने कुछ नियम बनाए थे कि वाइफ को अनुमति नहीं है। हसबैंड (बुमराह भाई) से पहले तो वाइफ ही पहुंच गई।"

दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते बीसीसीआई ने नियम बनाया था कि कोई भी क्रिकेटर मैच के दौरान 15 दिन से ज्यादा अपनी वाइफ को साथ नहीं रख सकता है। लेकिन जसप्रीत बुमराह की पत्नी, जो एक स्पोर्ट एंकर हैं, उन्हें इस नियम से कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। वहीं बोर्ड ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक मैच देखने के लिए परिवार को अनुमति दे दी है।