इंग्लैंड दौरे पर जसप्रीत बुमराह को नहीं मिलेगी यह अहम जिम्मेदारी, बड़ी वजह आई सामने

Ujjaval
Australia v India - Men
जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिलेगा लीडरशिप रोल

Jasprit Bumrah Not Getting Leadership Role: IPL 2025 के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों का लक्ष्य इंग्लैंड का दौरा रहने वाला है। इंग्लैंड में भारत को 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं और प्रशंसकों की इसपर नजर है। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भारत की दो मुकाबलों में कप्तानी की थी, जिसमें से एक में टीम को जीत मिली थी।

Ad

फैंस यह मानकर चल रहे थे कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान या उपकप्तान, टीम का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा। हालांकि, BCCI की बुमराह के लिए सोच शायद थोड़ी अलग है। The Indian Express को BCCI के सोर्स ने बताया कि जसप्रीत बुमराह शायद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सभी 5 टेस्ट मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। इसी के चलते उन्हें किसी भी तरह का लीडरशिप रोल नहीं दिया जाएगा। BCCI के सूत्र ने कहा,

“हम एक ऐसा खिलाड़ी चाहते हैं, जो सभी पांच टेस्ट मैच खेले और उसे उपकप्तान का रोल दिया जाए। जसप्रीत बुमराह सभी पांच मुकाबले नहीं खेलने वाले हैं। इसी वजह से हम अलग-अलग मुकाबलों में अलग-अलग लोगों को कमान संभालने के लिए नहीं चुन सकते। अच्छा यही होगा कि कप्तान और उपकप्तान उन्हें बनाया जाए, जो पांच टेस्ट मैच खेल पाए।"

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारतीय टीम किसी युवा खिलाड़ी को उपकप्तान बनाना चाहती है, ताकि भविष्य के लिए उसे तैयार किया जा सके। जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर हमेशा ही सवाल रहते हैं, क्योंकि उनका चोट से पुराना नाता रहा है। 31 साल के इस तेज गेंदबाज पर ज्यादा भार डालना भारतीय टीम को हाल फिलहाल में भारी पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में जसप्रीत ने भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया, जबकि अन्य गेंदबाज उतने असरदार दिखाई नहीं दे रहे थे। बुमराह पर इसी कारण बहुत दबाव आ गया और वो चोटिल हो गए। उन्हें कमर में चोट आई थी और लगभग तीन महीने तक क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी।

जसप्रीत ने चैंपियंस ट्रॉफी में चोटिल होने के चलते हिस्सा नहीं लिया और IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के शुरुआती मुकाबलों में भी दिखाई नहीं दिए। हालांकि, बुमराह की वापसी धमाकेदार रही है। उन्होंने एमआई के लिए 7 मुकाबलों में 17.72 की शानदार औसत से अब तक 11 विकेट हासिल कर लिए हैं। उम्मीद है कि वो इस तरह का प्रदर्शन इंग्लैंड के दौरे पर भी जारी रखेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications