पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने केपटाउन टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) खेल के दूसरे दिन 4 विकेट चटकाएंगे। वहीं उन्होंने साउथ अफ्रीका के पहली पारी में बढ़त लेने की भी भविष्यवाणी की है।
केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 17 रन बनाए। एडेन मार्करम 8 और नाइट वॉचमैन केशव महाराज 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम पहली पारी में 223 रन बनाकर आउट हो गई।
बुमराह दूसरे दिन बेहतरीन गेंदबाजी करेंगे - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान जसप्रीत बुमराह के 4 विकेट लेने और साउथ अफ्रीका के भारत से लीड लेने की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा,
मुझे ऐसा लग रहा है कि जसप्रीत बुमराह चार विकेट चटकाएंगे। वहीं टेम्बा बवुमा और कीगन पीटरसन मिलकर 60 से ज्यादा रन बनाएंगे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पहली पारी में बढ़त बना लेगी। सच्चाई ये है कि टीम इंडिया का जो सबसे बड़ा कांटा था डीन एल्गर उसे जसप्रीत बुमराह ने बाहर निकाल फेंका है। हालांकि दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका की टीम पार्टनरशिप जरूर करेगी क्योंकि पिच से गेंदबाजों को उतनी मदद नहीं मिलने वाली है। पिच पर उतनी गति और अनियमित बाउंस नहीं है। हमारी तरफ से भी साझेदारियां हुई थीं लेकिन कोई भी शतकीय साझेदारी नहीं हुई थी।
आपको बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और जो भी टीम तीसरा मुकाबला जीतेगी सीरीज उसके नाम रहेगी। भारत ने अभी तक एक भी बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीता है।