पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद (Javed Miandad) ने मैच फिक्सिंग को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आखिर मैच फिक्स क्यों करते हैं। जावेद मियांदाद के मुताबिक पाकिस्तानी प्लेयर्स अपने फ्यूचर को लेकर सेक्योर नहीं रहते हैं और इसी वजह से इस तरह की हरकतें करते हैं।
पाकिस्तान में फिक्सिंग का इतिहास काफी पुराना रहा है। कई दिग्गज खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग में लिप्त पाया गया था। सलीम मलिक, मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट समेत कई क्रिकेटर्स को फिक्सिंग में लिप्त पाया गया था।
खिलाड़ी अपने फ्यूचर को लेकर आश्वस्त नहीं हैं - जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद ने कहा 'मुझे बड़ी ऑफर आईं लेकिन मैं नहीं जाता। ये जो प्लेयर्स खेल रहे हैं, अब ये आज खेल रहे हैं इनका फ्यूचर क्या है। हमारे पूर्व क्रिकेटरों को देखें, मैं खुद की बात नहीं कर रहा, मुझे कई सारे ऑफर मिले थे लेकिन मैं नहीं गया। इन प्लेयर्स को पता है कि आज मैंने कुछ नहीं किया तो कल मैं क्या करूंगा। फिक्सिंग इस वजह से हुई थी। सबको अपने करियर की चिंता थी।'
जावेद मियांदाद के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड विदेशी कोचों पर ज्यादा भरोसा जताती है ताकि वो अपने आपको बचा सकें। मियांदाद के मुताबिक कोचिंग स्टाफ को अगर स्टूडियो में बुलाया जाए तो वो जान सकते हैं कि उन्हें गेम के बारे में क्या जानकारी है।
जावेद मियांदाद इससे पहले कई बार पाकिस्तान टीम के साथ काम कर चुके हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से इस वक्त विदेशी कोच को महत्व दिया जा रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वर्तमान प्लेयर्स का फ्यूचर सही नहीं है।
जावेद मियांदाद ने आगे कहा 'हम लोगों ने काउंटी खेली है, मगर आज ये जो लड़के खेल रहे हैं इनका फ्यूचर क्या है ? लाओ ना इनको, इनसे हम सवाल पूछेंगे क्रिकेटर के बारे में।'