पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने एक बार फिर भारत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान नहीं जाने से मियांदाद खुश नहीं हैं और उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम को भी वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाना चाहिए। जावेद मियांदाद ने ये भी कहा कि पाकिस्तान की टीम क्रिकेट के मामले में भारत से काफी ज्यादा आगे है।
दरअसल एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत ने वहां पर अपनी टीम भेजने से इंकार कर दिया था। इसके बाद एशिया कप में हाईब्रिड मॉडल को लागू किया गया और अब भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी। जावेद मियांदाद के मुताबिक अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आ रही है तो हमें भी भारत नहीं जाना चाहिए।
पाकिस्तान में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जावेद मियांदाद ने कहा "मैं सबसे पहले मना कर दूं भारत जाने के लिए। जब तक भारतीय टीम हमारे पास नहीं आती हमें भी नहीं जाना चाहिए। भारत को पाकिस्तान में आकर क्रिकेट खेलना चाहिए। पहले ऐसा ही होता था, एक साल वो यहां आते थे और एक साल हम वहां जाते थे। लेकिन जिस तरह से उनका व्यवहार रहा है, अगर इंडिया हमारे पास नहीं आता है और नहीं खेलता है तो फिर हमें जाने की जरूरत नहीं है। हम उनसे कहीं ज्यादा बेहतर हैं। हमारी क्रिकेट उनसे बहुत अच्छी है और बहुत जबरदस्त है।"
हमारी क्रिकेट भारत से कहीं ज्यादा अच्छी है - जावेद मियांदाद
जावेद मियांदाद ने आगे कहा "हमें फिक्र नहीं है, ना आओ। मैं कहता हूं कि भाड़ में जाओ, अगर नहीं आते तो। हमें क्या फर्क पड़ता है। हमारे पास पर्याप्त पैसे, ग्राउंड और क्रिकेटर हैं। हमारे हर एक क्रिकेटर का पूरी दुनिया में नाम है। मैं इस चीज में बिलीव नहीं करता, जब तक वो नहीं आते हैं।"