Jay Shah's statement about matches number in IPL 2025: आईपीएल 2024 के सफल आयोजन के बाद 2025 के सीजन की तैयारियां भी समय के साथ जारी हैं। इस बीच आईपीएल के अगले सीजन के आयोजन को लेकर मैचों की संख्या में इजाफा करने की बात भी सामने आई। बता दें कि, आईपीएल 2024 में कुल 74 मैच खेले गए थे, लेकिन मीडिया कॉन्ट्रैक्ट में अगले सीजन 84 मैचों का जिक्र है। ऐसे में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने फिलहाल इन सभी अटकलोंं पर विराम लगाते हुए खिलाड़ियों पर अधिक भार ना डालने का समर्थन किया है।
बता दें कि, आईपीएल को लेकर बीसीसीआई के मीडिया और प्रायोजन अनुबंध के मुताबिक, आईपीएल मैचों की संख्या को 74 से बढ़ाकर साल 2025 व 2026 में 84 और साल 2027 में 96 करने की योजना थी, जिसपर जय शाह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऐसे में हालिया रिपोर्ट की मानें तो सभी फ्रेंचाइजी और आयोजकों के बीच इसको लेकर चर्चा जारी है। दरअसल, मैचों की संख्या में इजाफा होने से जाहिर तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी की कमाई भी बढ़ेगी, लेकिन बीसीसीआई सचिव ने साफ कर दिया है कि वह खिलाड़ियों पर अधिक भार नहीं बढ़ने देंगे।
आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाने को लेकर जय शाह ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इकोनॉमिक टाइम्स के हवाले से आईपीएल आयोजन को लेकर अपनी योजना जाहिर की। उन्होंने कहा,
"हमने आईपीएल 2025 में मैचों की संख्या बढ़ाकर 84 करने की योजना पर कोई फैसला नहीं लिया है। दरअसल, हमें साल दर साल आईपीएल मैचों की संख्या में इजाफा होने के कारण खिलाड़ियों पर पड़ने वाले अधिक भार को भी विशेष रूप से ध्यान में रखना होगा। हालांकि, आईपीएल 2025 में 84 मैच का आयोजन मीडिया और प्रायोजन अनुबंध का हिस्सा है, ऐसे में यह पूरी तरह बीसीसीआई पर निर्भर है कि वह 74 मैचों का आयोजन करता है या 84 मैचों का।"
इसी दौरान जय शाह ने देश में खेलों को बढ़ावा देते हुए बीसीसीआई की भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए कहा कि बेंगलुरु में नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी, वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सहित देश के अन्य राज्यों में बेहतर खेल सुविधाओं के निर्माण और विस्तार का काम निरंतर रूप से जारी रहेगा।