टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से भारत का इंकार, जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट; ICC की बढ़ सकती है मुश्किल 

महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में होना प्रस्तवित है (Photo Credit: ICC, X/@ImTanujSingh)
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन बांग्लादेश में होना प्रस्तवित है (Photo Credit: ICC, X/@ImTanujSingh)

Jay Shah on hosting ICC Women's T20 World Cup 2024 in India: हाल ही में पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप का सफल आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज में हुआ, जिसमें 29 जून को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। वहीं, अब अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, जिसकी मेजबानी बांग्लादेश के पास है लेकिन वहां पर हो रही राजनीतिक उथल-पुथल के चलते टूर्नामेंट के आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में माना जा रहा था कि आईसीसी टूर्नामेंट को शिफ्ट करने की स्थिति में भारत को भी विकल्प के रूप में रख रहा था लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने महिला टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करने की संभावना से इंकार कर दिया है।

Ad

बांग्लादेश में इन दिनों माहौल काफी बिगड़ा हुआ है और शेख हसीना को सत्ता से हटाने के लिए काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ। ऐसे में आईसीसी भी महिला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर बांग्लादेश की स्थिति में पैनी नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। इसी वजह से टूर्नामेंट के शिफ्ट करने जैसी स्थिति में कुछ देशों के नामों पर चर्चा चल रही थी, जिसमें भारत का नाम भी शामिल था लेकिन अब जय शाह ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करने से मना कर दिया है।

जय शाह ने भारत के महिला टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट करने के इंकार के पीछे बताई बड़ी वजह

बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित कार्यालय में रिपोर्टर्स से बात करते हुए, जय शाह ने बताया:

"आईसीसी ने हमसे पूछा है कि क्या हम वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे। मैंने स्पष्ट रूप से मना कर दिया है। हमारे यहां मानसून का सीजन चल रहा है और इसके अलावा हम अगले साल महिला वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे। मैं किसी तरह के संकेत नहीं देना चाहता कि हम लगातार वर्ल्ड कप आयोजित करना चाहते हैं।"

बता दें कि 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 को होस्ट करने के लिए भारत के अलावा यूएई और श्रीलंका को भी विकल्प के रूप में रखे जाने की रिपोर्ट्स आईं थी। हालांकि, अभी तक इसको लेकर कुछ भी आधिकारिक रूप से तय नहीं किया गया है। ऐसे में जल्द ही आईसीसी की तरफ से टूर्नामेंट को होस्ट करने संबंधी घोषणा हो सकती है।

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications