Jay Shah Net Worth: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यहां खिलाड़ियों को करोड़ों में सैलरी दी जाती है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेटर्स को भी क्रिकेट खेलने के लिए मोटी रकम दी जाती है। लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में एक शख्स ऐसा भी है जो बिना सैलरी लिए ही काम करता है। ये दिग्गज साल 2019 से बीसीसीआई का हिस्सा है और आज तक सैलरी नहीं ली है। इसके बाद भी नेटवर्थ कई स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा है।
करोड़ों के मालिक हैं बीसीसीआई सचिव जय शाह
बीसीसीआई सचिव जय शाह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह साल 2019 से बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। जय शाह के कार्यकाल के दौरान बीसीसीआई ने काफी पैसा कमाया है और इस बोर्ड को सबसे अमीर बोर्ड बनाने में उनका अहम योगदान है। जय शाह का जन्म 22 सितम्बर, 1988 में हुआ था और वो देश के मौजूदा गृह मंत्री अमित शाह के बेटे हैं। जय भले ही बीसीसीआई से सैलरी नहीं लेते हैं, लेकिन वह एक फेमस बिजनेसमैन भी हैं, जिसके चलते वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय शाह की नेट वर्थ 125-150 करोड़ रुपए के बीच है। जय शाह टेंपल एंटरप्राइज के डायरेक्टर में से एक थे, जो कृषि उत्पादों का व्यापार करने वाला व्यवसाय था। हालांकि ये कंपनी अक्टूबर 2016 में बंद हो गई थी। इसके अलावा कुसुम फिनसर्व में जय शाह की 60 फीसदी हिस्सेदारी बताई जाती है। बीसीसीआई सचिव काफी पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी.टेक की डिग्री हासिल की है। बीसीसीआई में आने से पहले जय शाह ने अहमदाबाद में केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में भी काम किया था। इसके बाद वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव बने। फिर साल 2015 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई।
एशियाई क्रिकेट के अध्यक्ष भी हैं जय शाह
बीसीसीआई के सचिव जय शाह साल 2021 से एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं। जय शाह ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ये पद संभाला था। इसके बाद इसी साल की शुरुआत में जय शाह के कार्यकाल को एक साल का एक्सटेंशन मिला था। माना जा रहा है कि वह इस साल के अंत में इस पद को छोड़ देंगे। उनके कार्यकाल में एसीसी ने 2022 में टी20 फॉर्मेट में और 2023 में वनडे फॉर्मेट में एशिया कप का सफलतापूर्वक आयोजन किया।