BCCI Secretary Jay Shah Announces new National Cricket Academy (NCA): भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने शनिवार की शाम एक ट्वीट करते हुए नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी को लेकर जानकारी प्रदान की है। बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की नींव कुछ साल पहले रखी गई थी लेकिन अब यह पूरी तरह से बनकर तैयार होने वाली है। इस ख़ुशी में सचिव जय शाह ने ट्वीट किया और भारतीय क्रिकेट फैंस को बताया कि जल्द ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी मिलने जा रही है।
3 नए ग्राउंड, ओलंपिक साइज स्वीमिंग पूल और बहुत कुछ...
जय शाह ने अपने ट्वीट में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी के 4 फोटो शेयर किये, जिसमें उन्होंने एक में अभ्यास करने वाला मैदान दर्शाया, तो एक में इंडोर प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की और तीसरे फोटो में उन्होंने प्रैक्टिस पिच और फील्डिंग एरिया को दिखाया है, जबकि एक ड्रोन शॉट से पूरी नेशनल क्रिकेट एकेडमी को भी दर्शाया है। जय शाह ने अपने ट्वीट में लिखा कि,
मैं यह ऐलान करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि बीसीसीआई की नई राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का काम लगभग पूरा हो चुका है और जल्द ही बेंगलुरु में यह खुलने जा रही है। नए एनसीए में तीन विश्व स्तरीय ग्राउंड, 45 अभ्यास पिचें, इनडोर क्रिकेट पिचें, ओलंपिक साइज का स्विमिंग पूल और अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर, रिकवरी और स्पोर्ट्स साइंस से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह पहल हमारे देश के वर्तमान और भविष्य के क्रिकेटरों को सर्वोत्तम वातावरण में अपने खेल को विकसित करने में मदद करेगी।
बता दें कि बीसीसीआई की मौजूदा नेशनल क्रिकेट अकादमी फ़िलहाल बेंगलुरु में ही स्थित है लेकिन वह चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही मौजूद है। ऐसे में इस मैदान से दूर नई अकादमी को खोलने का फैसला लिया गया था जोकि अब कुछ दिनों में पूरा होने जा रहा है।
श्रीलंका दौरे पर है टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है जहां टीम ने टी20 सीरीज में मेजबान टीम का सूपड़ा साफ़ किया, तो पहला वनडे मैच दोनों टीमों के बीच टाई पर खत्म हुआ। श्रीलंका और भारत के बीच कल, 4 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जायेगा।