चैंपियंस ट्रॉफी के बवाल के बीच भारत में होने वाले एशिया कप पर शुरू हुआ विवाद, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने जय शाह पर साधा निशाना

India v Pakistan - ICC Men
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में भी तनातनी देखने को मिल रही है

Basit Ali target Jay Shah for Asia Cup 2025 Hosting: 2025 का साल भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के रिश्तों को लेकर काफी अहम होने वाला है। अगले साल फरवरी-मार्च में पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, जबकि बाद में भारत में एशिया कप का टी20 फॉर्मेट में आयोजन होना है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के जाने की संभावना काफी कम लग रही है। इसी वजह से अब भारत को एशिया कप की मेजबानी देने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह पर निशाना साधा है।

हाल ही में एशिया कप मेंस के अगले दो संस्करण के मेजबानों का खुलासा हुआ। इसके अनुसार, 2025 का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में भारत में खेला जाएगा, जबकि 2027 में वनडे फॉर्मेट में इसका आयोजन बांग्लादेश में होगा।

बासित अली ने एशिया कप के भारत में होने को लेकर दिया तीखा बयान

एशिया कप के अगले संस्करण की मेजबानी भारत को मिलने से बासित अली को मिर्ची लग गई है और उन्होंने जय शाह पर हाइब्रिड मॉडल को प्रमोट करने का आरोप लगाया है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान से बाहर हो। अपने हालिया यूट्यूब वीडियो में बासित ने कहा,

"बहुत अच्छे, जय शाह। तुमने एक पत्थर से दो पक्षियों को मार डाला है। लेकिन बासित अली एक पत्थर से तीन पक्षियों को मारता है। मुफ्त सलाह दे रहा हूं: एशिया कप को दूसरे देश में मूव करने का प्रयास करें। जय शाह मेरे शो के बाद यू-टर्न ले सकते हैं। जय शाह जानते थे कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान जाना होगा; अन्यथा पाकिस्तान एशिया कप के लिए नहीं आएगा। अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ना कहता है तो पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी नहीं जाएगा। हाइब्रिड मॉडल के साथ नरक करने के लिए। भारत एशिया कप के लिए एक हाइब्रिड मॉडल अपना सकता है ताकि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी ऐसा ही कर सके।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई की तरफ से अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, जय शाह ने कुछ दिनों पहले ही ऐलान किया था कि टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ही चैंपियंस ट्रॉफी में करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now