भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए 2023 की शुरुआत बेहद शानदार रही। टीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली अपनी पहली टी20 सीरीज में मेहमान टीम को 2-1 से मात देते हुए सीरीज अपने नाम की। राजकोट में सीरीज का निर्णयक मुकाबला खेला गया जिसमें मेजबानों ने 91 रनों से बड़ी जीत हासिल की। इस जीत में सबसे बड़ा योगदान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का रहा जिसके लिए वह काफी चर्चा में भी हैं। सीरीज जीतने के बाद तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की अपने घर पर मेजबानी की जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर साझी की है।
सौराष्ट्र के गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो स्टोरी शेयर की है, उसमें सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल (Shubhman Gill), इशान किशन (Ishan Kishan) और अक्षर पटेल (Axar Patel) नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
तूफान से पहले की शांति।
टी20 सीरीज के बाद, अब दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। उनादकट द्वारा साझा की तस्वीर में मौजूद चारों खिलाड़ी वनडे सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में चुने गए हैं। बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 दिसंबर को गुवाहाटी में खेला जायेगा, जबकि दूसरा मैच 12 को कोलकाता और आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनन्तपुरम में आयोजित होगा। टीम इंडिया एकदिवसीय सीरीज में भी अपने इसी उम्दा प्रदर्शन को जारी रखने का प्रयास करेगी।
वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम में वापसी करेंगे। ऐसे में श्रीलंकाई टीम को वनडे सीरीज में और भी कड़ी चुनौती मिलना तय है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारत का वनडे स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह।