Jaydev Unadkat picks wicket with yorker: भारत में अभी घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू नहीं हुआ है। लेकिन इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप का रोमांच जारी है, जिसमें भारतीय टीम के भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का नाम भी शामिल है। उनादकट अपनी पुरानी टीम ससेक्स का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। सीजन के अपने पहले ही मैच में वह जबरदस्त लय में नजर आ रहे हैं।
दलीप ट्रॉफी में नहीं चुने गए जयदेव उनादकट
भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरुआत दलीप ट्रॉफी से होगी, जिसमें 4 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। चारों टीमों के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 सितम्बर से होनी है। उनादकट को किसी भी टीम के स्क्वाड में नहीं चुना गया है। शायद इसी से निराश होकर उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप का रुख किया। यॉर्कशायर के विरुद्ध हो रहे मैच में उन्होंने पहली पारी में अपने पहले सात ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 2 विकेट झटके।
इस दौरान उन्होंने अपनी आउट स्विंग गेंदबाजी से एक बल्लेबाज को बोल्ड भी किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। 22 अगस्त से शुरू हुए इस मुकाबले में ससेक्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में यॉर्कशायर की ओर से बढ़िया बल्लेबाजी देखने को मिल रही है।
जयदेव उनादकट की वापसी पर सक्सेस ने जताई थी खुशी
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की वापसी पर उनकी टीम ससेक्स ने खुशी जताई थी। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में उन्होंने कहा था कि जयदेव उनादकट यहां वापस आकर बहुत खुश हैं। होव उनका दूसरा घर है। इस सीजन में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि सीजन के दूसरे राउंड में वह जीतेंगे और डिवीजन वन में वापसी करने में सफल होंगे।
पिछले सीजन में उनादकट ने ससेक्स के लिए चार मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किए थे और उनकी टीम डिवीजन 2 में दूसरे स्थान पर रही थी। ससेक्स को एक बार फिर उनादकट से उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
काउंटी चैंपियनशिप में अगर उनादकट बढ़िया प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं, तो इसका फायदा उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेगा। टीम इंडिया को आने वाले समय में बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट सीरीज खेलनी हैं, अपने प्रदर्शन के दम पर उनादकट टीम में जगह बना सकते हैं।