भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) वापसी को तैयार हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटेनस साबित करने के लिए घरेलू मैच में शिरकत करनी होगी। इसको लेकर उनकी घरेलू टीम सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें उम्मीद है कि जडेजा रणजी ट्रॉफी 2023 में घरेलू टीम के साथ पेशेवर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। सौराष्ट्र की टीम रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शानदार खेल दिखा रही है और जडेजा के आने से निश्चित तौर पर उन्हें मजबूती मिलेगी।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर को पिछले साल एशिया कप के दौरान चोट लग गई थी और उसके बाद उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था। इस वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप में भी नहीं खेल पाए थे। हालाँकि, अब वह वापसी के लिए कमर कस चुके हैं और उनकी नजर फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर है, जिसके पहले दो मैचों के लिए उनका चयन भी हुआ है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक, जडेजा सौराष्ट्र के लिए 24 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में खेल सकते हैं। इसको लेकर जब कप्तान जयदेव उनादकट से पूछा गया, तो उन्होंने कहा:
यही मैं भी सुन रहा हूं (जडेजा अगले हफ्ते खेल रहे हैं)। ईमानदारी से कहूं तो अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह शानदार होगा और मुझे यकीन है कि वह एनसीए में ट्रेनिंग के दौरान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि वह सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे और वापसी करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं रविंद्र जडेजा
हाल ही में चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों की टीम का ऐलान किया और उसमें रविंद्र जडेजा का नाम भी था। हालाँकि, उनका चयन फिटनेस के मानकों को पूरा करने पर ही होगा। ऐसे में जड्डू रणजी मुकाबला खेलकर अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।