जयदेव उनादकट ने अपने 100वें फर्स्‍ट क्‍लास मैच से पहले शेयर किया भावुक पोस्‍ट

आंध्र प्रदेश के खिलाफ उनादकट अपना 100वां फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलेंगे
आंध्र प्रदेश के खिलाफ उनादकट अपना 100वां फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेलेंगे

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) मंगलवार को राजकोट में अपना अगला रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबला खेलेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए यह बेहद खास पल होगा क्‍योंकि वो अपने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का 100वां मैच खेलने उतरेंगे। जयदेव की टीम सौराष्‍ट्र से उम्‍मीद रहेगी कि वो आंध्र प्रदेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करे और अपनी विजयी लय को कायम रख सके।

सौराष्‍ट्र का मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है। अब तक उसने तीन जीत मुंबई, दिल्‍ली और हैदराबाद के खिलाफ हासिल की हैं। दो ड्रॉ- असम और महाराष्‍ट्र के खिलाफ खेले। सौराष्‍ट्र की टीम टूर्नामेंट में सात मैचों से अजेय है।

जयदेव उनादकट ने अपने 100वें फर्स्‍ट क्‍लास मैच से पहले सोशल मीडिया पोस्‍ट पर अपनी क्रिकेट यात्रा के कई फोटो शेयर किए हैं। उनादकट ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा, 'मेरे 100वें फर्स्‍ट क्‍लास मैच की शाम को मैं एक पल लेकर इस यात्रा पर प्रकाश डालना चाहता हूं, जो भावनाएं, जुनून और गर्व से भरी है। मुझे वो पल याद है जब मैंने अपना फर्स्‍ट क्‍लास डेब्‍यू किया था। मैंने मैच से एक दिन पहले अपनी उंगली चोटिल कर ली थी।'

On the eve of my 100th first-class game, I want to take a moment and reflect on this journey which has been filled with emotions, passion & pride!I remember the moment when i made my first-class debut vividly. I had injured my bowling finger a day before the game.. https://t.co/lUHoxubNeL
I so wanted to play & make my debut. I did play with a bleeding finger-nail, and gosh, that feeling was surreal! Today, 12 years & 7 months later, I can proudly say that I played 99 games with the same approach and passion that I had when I played the 1st match!…

उनादकट ने एक और ट्वीट में कहा, 'तो मैं खेलना चाहता था और अपना डेब्‍यू करना चाहता था। मैंने खून बहती हुई उंगली के साथ खेला और भगवान वो भावना एकदम अलग थी। आज 12 साल और 7 महीने बाद मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि एक ही सोच और जुनून के साथ 99 मैच खेले, जैसे पहला मैच खेला था।'

उनादकट ने आगे ट्वीट किया, 'मैदान में उतरने से पहले, जहा मैं भगवान और कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। इसके लिए मैं खुद पर गर्व करता हूं क्‍योंकि यह लक्ष्‍य मेरे दिल के करीब है। बड़ी ख्‍वाहिश पूरी हुई।'

…Before I step on the field tomorrow, while I would be grateful to the almighty & to a lot of people, I would be proud of myself for this once, for this was a goal that was close to my heart!Major bucket-list ticked off! ✅ https://t.co/A9NaMRkT3Z

जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद हाल ही में भारतीय टीम में वापसी की थी। उन्‍होंने पिछले महीने बांग्‍लादेश के खिलाफ अपने करियर का दूसरा टेस्‍ट खेला और तीन विकेट लिए। अगले महीने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के शुरुआती दो मैचों के लिए उनादकट को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि उनादकट ने 99 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 370 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment