दिग्गज तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में अपनी वापसी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनादकट को अभी भी भरोसा है कि वो भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं। उनादकट के मुताबिक इंडियन टीम में चयन के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होगा।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में जयदेव उनादकट ने इंडियन टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनादकट से पूछा गया कि आप सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। खासकर टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए क्या आपको लगता है कि इंडियन टीम में आपकी वापसी जल्द हो सकती है। इस सवाल के जवाब में उनादकट ने कहा,
भारतीय टीम के गेंदबाजी डिपार्टमेंट में अभी भी गेंदबाजों की जरुरत है। हालांकि उसके लिए मुझे आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा, तभी वापसी हो पाएगी। मैं आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना चाहुंगा। अगर मैंने आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की तो फिर मौके मिलेंगे। मैं यही उम्मीद करता हूं कि अपनी टीम को मैच जिताऊं इससे मेरी वापसी के आसार बढ़ जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पोलार्ड के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, प्रमुख गेंदबाज ने लिया हैट्रिक, वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में श्रीलंका को हराया
जयदेव उनादकट को भारतीय टीम में चुने जाने की उम्मीद
जयदेव उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उनकी कप्तानी में सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि उनादकट भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं। इस पर उन्होंने कहा,
मेरा मानना है कि मेरा चांस जरुर आएगा। पहले भी जब मैंने अच्छा प्रदर्शन किया था तो मुझे मौका मिला था। पिछले दो रणजी सीजन में मैंने 100 विकेट लिए हैं। रेड बॉल क्रिकेट में शायद इस वक्त मेरा सबसे अच्छा फेज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: किरोन पोलार्ड ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के, युवराज सिंह के विश्व रिकॉर्ड बराबरी