3 स्पिनर जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े किए दर्ज, जेफ्री वेंडरसे ने विवियन रिचर्ड्स को छोड़ा पीछे

Sri Lanka v India - ODI Series: Game 2 - Source: Getty
जेफ्री वेंडरसे अपनी टीम की जीत के हीरो बने

Best figures by a spinner vs India in an ODI: कोलंबो में श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्त) को खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने भारत को 32 रन से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच भी लो स्कोरिंग रहा लेकिन इस बार श्रीलंका ने चूक नहीं की और मुकाबले को अपने नाम किया। इससे पहले दोनों टीम के बीच सीरीज का पहला वनडे टाई हो गया था।

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 का स्कोर बनाया था और जीत के लिए 241 का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी और बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए थे लेकिन फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ और पूरी टीम 208 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका की जीत में स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा, जिसमें सबसे खास भूमिका जेफ्री वेंडरसे की रही।

वेंडरसे ने भारत के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और प्लेयर ऑफ द मैच रहे। अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर वेंडरसे उन स्पिनर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे की एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 स्पिन गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. जेफ्री वेंडरसे (6/33)

श्रीलंका ने चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने वाले वानिन्दु हसरंगा की जगह जेफ्री वेंडरसे को शामिल किया और फिर उन्हें दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में मौका भी दिया। वेंडरसे ने खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ और टीम इंडिया के खिलाफ किसी भी स्पिनर द्वारा एक पारी में तीसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देकर 6 विकेट झटके और सर विवियन रिचर्ड्स (6/41) को पीछे छोड़ दिया।

2. अजंता मेंडिस (6/13)

श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने अपने करियर की शुरुआत में विरोधी बल्लेबाजों को जमकर छकाया था और किसी के पास भी उनका जवाब नहीं था। मेंडिस ने साल 2008 के एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया पर कहर बरपाया था, जिसके कारण भारत को 274 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 100 रन से हार झेलनी पड़ी थी। मेंडिस ने 13 रन देकर 6 विकेट लेते हुए टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में किसी भी स्पिनर द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

1. मुथैया मुरलीधरन (7/30)

भारत के खिलाफ वनडे में किसी भी स्पिनर द्वारा सबसे अच्छे आंकड़े दर्ज करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है। मुरलीधरन ने साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में जोरदार गेंदबाजी की थी और टीम इंडिया को जीत से वंचित कर दिया था। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे और टीम इंडिया को 68 रन से हार झेलनी पड़ी थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now