भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान का आगाज शानदार तरीके से किया। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इस जीत में सबसे अहम भूमिका नंबर 3 पर खेलने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स ने निभाई। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाकर भारत को जीत दिला दी। वहीं मैच के बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने मेंस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ पारी का जिक्र किया। रॉड्रिग्स के मुताबिक उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वो मुकाबला देखा था कि किस तरह से विराट कोहली ने भारतीय टीम को मैच जिताया था और इसी वजह से उन्हें काफी प्रेरणा मिली।
वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 151/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। जेमिमा रॉड्रिग्स (38 गेंद 53*) को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
वहीं 2022 के मेंस टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने भी 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बनाकर भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त जीत दिलाई थी। दिलचस्प बात ये है कि जेमिमा रॉड्रिग्स और विराट कोहली दोनों ही नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं।
मैंने विराट कोहली की वो जबरदस्त पारी देखी थी - जेमिमा रॉड्रिग्स
आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में जेमिमा रॉड्रिग्स ने कहा 'भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी स्पेशल होता है। हमने टीम मीटिंग में इस बारे में बात की थी। हम लोगों ने हमेशा ही ये मुकाबले देखे। मुझे याद है मैंने एमसीजी में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखा था, जब विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। हमने इस बारे में भी बात की और हम जीत के साथ आगाज करना चाहते थे। हम उसी जज्बे के साथ खेलना चाहते थे।'