IND-W vs WI-W 1st T20I match Report: भारत की महिला टीम इन दिनों वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी कर रही है। वेस्टइंडीज के भारत दौरे के आगाज आज (15 दिसंबर) खेले गए टी20 मुकाबले से हुई, जिसे टीम इंडिया 49 रन से जीतने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 195/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में वेस्टइंडीज की पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। भारत की ओर से इस जीत की हीरो जेमिमा रॉडिक्स रहीं।
जेमिमा रॉड्रिक्स ने खोले विंडीज गेंदबाजों के धागे
मैच की शुरुआत में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार रही। स्मृति मंधाना और उमा छेत्री ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इस जोड़ी को करिश्मा रामहरैक ने तोड़ा। उमा 24 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद तीन नंबर पर जेमिमा रॉड्रिक्स बल्लेबाजी करने उतरीं। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही विंडीज गेंदबाजों को टारगेट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मंधाना ने भी बखूबी उनका साथ निभाया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचाया। मंधाना 33 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, रॉड्रिक्स ने 35 गेंदों में 73 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। ऋचा घोष ने 20 रन का योगदान दिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर 13 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इस तरह टीम इंडिया ने पूरे ओवर खेलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से करिश्मा रामहरैक ने सबसे अधिक दो विकेट झटके।
तितास साधु ने की उम्दा गेंदबाजी
टारगेट का पीछा करते हुए मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। 36 के स्कोर तक वेस्टइंडीज के दो विकेट गिर चुके थे। लेकिन इसके बाद कियाना जोसेफ और डींड्रा डॉटिन ने जिम्मेदारी से खेला और तीसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी की। कियाना के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए। यही वजह रही कि विंडीज टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट गंवाकर 146 रन ही बना पाई। भारत की ओर से तितास साधु ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।